साँची
साँची जहां आप हजारों साल पुराने बौद्ध स्तूपों को देख सकते हैं। यह भोपाल से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ये जगह बेहद शांत और सुकून वाली है।
भोजेश्वर मंदिर
भोजेश्वरनाथ का यह प्राचीन मंदिर भोपाल से लगभग 28 कि. मी. की दूरी पर है। इस मंदिर को भोजपुर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। भोजपुर का यह मंदिर बेहद खूबसूरत है। कई संख्या में पर्यटक इस मंदिर में आते रहते हैं।
भीमबेटका
भोपाल से लगभग 46 कि.मी. दूर स्थित भीमबेटका की गुफाये स्थित है और यह एतिहासिक काल की चित्रकारियो के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ का रमणीय सौन्दर्य देखने लायक है।