मार्च या अप्रैल माह में जन्मी स्त्री
इस माह जन्मी स्त्री कोमल स्वभाव की संस्कारी होती है । इनका आकर्षक रूप हर किसी को मोहित कर लेता है।यह सौन्दर्य की धनि मानी जाती है। ये जहा भी जाए वहा से उन्हें सम्मान की ही प्राप्ति होती है। इनकी कमजोरी यह होती है, की वह कुछ भी बात छुपा कर नहीं रखती। इन्हे साफ बोलना,और सुनना पसंद होता है। यह काफी धनवान भी होती इस माह जन्मी स्त्रियां अपने जीवन में केवल एक ही बार प्रेम करती है और अपने प्रेमी के लिए ये कुछ भी कर सकती है। इसी वजह से इनका वैवाहिक जीवन भी बहुत अच्छा चलता है।
