क्या आप ऑफिस की गाँसिप्स से परेशान है और उनसे निपटना चाहते है?

क्या आप ऑफिस की गाँसिप्स से परेशान है और उनसे निपटना चाहते है? (  )

क्या आप ऑफिस की गाँसिप्स से परेशान है तो घबराए नही इन तरीको को अपना कर खुद को बचाए

कार्य स्थल  पर हर विषय को लेकर बहस तो जरुर होती है|पर कई बार यह बहस अच्छी नही लगती और पर्सनल होती जाती है|ऐसी बाते ऑफिस के माहौल में स्वीकार नही की जा सकती

630c05044e8b965fe4b4a4405673

आइए जानते है की इस ऑफिस की गाँसिप  को कैसे हैंडल किया जा सकता है

आपको चाहिए खुद को रखे इन सब से दूर

पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज़ याद रखे की गाँसिप  में खुद को कभी भी शामिल न करे |यह कम्पनी में वर्कर्स की ग्रोथ को काफी प्रभावित करती है|अगर कोई व्यक्ति गाँसिप  में खुद को हिस्सा नही बनाता तो अन्य लोगो को आपकी कही बात फ़ैलाने का मोका नही मिलेगा और आप बच जायगे|

3614

हमेशा अच्छे लोगो से ही जुड़े

ऑफिस में हर तरह के लोग होते है|आपको सबके साथ जुड़ने की जरूरत नही है|जो लोग व्यवहार ,काम और बातचीत में अच्छे है,बस उन्ही से सम्पर्क में रहे|ख़राब लोगो से जुडेगे तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा|

1321479754860-jpg-crop_-rectangle3-large

किसी भी तरह की गलत बातो पर टोके यदि वो आपसे जुडी हो तो

अक्सर लोग बातचीत करते समय मुददे से भटक जाते है|और लोगो पर पर्सनल कमेट करने लगते है|

तथा उनके पर्सनल बातो पर गाँसिप  करते है| अगर आप बातचीत  का हिस्सा है तो गलत बातो को बढ़ने से रोकना चाहिए इससे आपका और सभी का भला ही होगा|

index

गलत बातो के लिए हमेशा सामना करे

सीनियर और कलीग्स के बारे में गाँसिप  हो तो आपको सीधे और सरल शब्दों में अपनी बात रखनी चाहिए|घुमा फिरा कर बात  रखेगे तो आपकी  बात का गलत अर्थ निकाला जा सकता है|अगर कोई गाँसिप  के लिए आपसे कुछ पूछ रहा है तो आप उसका सामना करे|और विनम्रता से मना कर दे की मै किसी अन्य के बारे में अनावश्यक चर्चा करना पसंद नही करता हु|

मुददे को तुरंत ही उठाये

अगर आपको लगता है| की ऑफिस में गाँसिप  ज्यादा ही होने लगी है और इससे आपकी छवि खराब हो रही है तो आपको इस बारे में तुरंत सीनियर से बात करनी चाहिए और अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए आपको खुद को नेगेटिव होने से रोकना चाहिए और मामले में समझदार लोगो की मदद लेनी चाहिए|

boss-employee-meeting-interview

No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>