छोटे-छोटे अजवाइन है पर कमाल के

छोटे-छोटे अजवाइन है पर कमाल के (  )

अजवाइन  एक तरह की औषधि भी  है और एक तरह का  खाद्य प्रदार्थ भी जिसे हम आयदिन अपने किचन में इस्तमाल में लाते है  जैसे पूरी में या दही वडे इत्यादि में इसका उपयोग होता है इसको खाने में हल्की सी मेहक आती है तथा तीखा पन  लिए होता है इसका औषधिक उपयोग क्या है जाने

अजवाइन में उम्र बढ़ने से होने वाले रोगों को रोकने वाले गुण बहुत मात्रा में होते है जो शरीर का संतुलन बनाए रखते है

 

chehre-ki-chaiyan-khatam-karna-in-urdu

अजवाइन के  गुणों  की वजह से  इसे कट जाने या  इंफेक्शन होने पर भी  इस्तेमाल किया जा सकता है ।  खाँसी या जुकाम की परेशानी में भी यह फायदेमंद  हैं

 

ajwain-carom-seeds

 

यदि कोई अस्थमा से पीड़ित है तो  अस्थमा के मरीजों को भी ये  छोटे छोटे बीज  बहुत फायदा पहुँचाते हैं।

 

phpthumb_generated_thumbnail

यदि अजवाइन का  चूर्ण कालानमक मिलाकर सोते समय गर्म पानी से बच्चो को पिलाया जाए  तो पेट के कीड़े मर जाते हैं।

 

spl-child-5626223c0cac0_l

यदि अजवाइन के तेल की मालिश करे तो गठिया के रोग में फायेदा होता है  पीड़ित  को अजवाइन के चूर्ण की पोटली बनाकर सेंकने से  दर्द में आराम पहुंचता है।

 

sad

यदि अजवाइन का चूर्ण रात में सोते समय रोज ही बच्चे को खिलाया जाए तो  बच्चों की मिट्टी खाने की आदत छूट जाती है।

 

sarahnoda_0

यदि पेट दर्द होने पर काला नमक और अजवाइन गर्म पानी के साथ सेवन करने से  पेट दर्द से पीड़ित व्यक्ति को फायदा होता है।

 

health-benefits-of-ajwain-carom-seeds

यदि दांत पर अजवाइन का तेल लगाएं। उसके कुछ देर बाद गर्म पानी में  पिसी अजवाइन और नमक मिलाकर कुल्ला करने से दांत दर्द में  लाभ मिलता है।

 

best-teeth-whitening-method

खाने  के बाद रोजाना  सेंधानमक में  अजवाइन मिला कर  चबाएं इससे अपच की समस्या दूर हो जाती है ।

 

carom-seeds

अजवाइन पीसकर बराबर मात्रा में सरसों के तेल में मिलाकर उसकी पोटली बना कर  कमरे में चारों कोनों में लटका देने से मच्छर कमरे से भाग जाते हैं

 

mosquito

यदि अजवाइन के पत्तों को पीसकर सिर पर लेप की तरह लगा ले तो  सिर का दर्द दूर हो जाता है।

 

529761_3178455652941_1012112119_32450176_2136285250_n

 

शराब की लत से छुटकारा पाना चाहते है तो अजवाइन का  काढ़ा बना कर  रोजाना 2 महीनों  तक रात में सेवन करना चाहिए। इससे शराब की लत छुट जाती है

 

health-1-620x400

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>