लहसुन से करें मुंहासों का सफल उपचार

garlic-and-turmeric

साधारणतः ‘लहसुन’ यानी ‘गार्लिक’ का उपयोग  हम मसालेदार खाने में या फिर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते  है । आयुर्वेद में इसका प्रयोग कई बड़े रोगों का इलाज़ करने के लिए होता है । लेकिन क्या आप जानते है की लहसुन का प्रयोग चेहरे के मुहासों के उपचार में भी किया जाता है । मान लो आपको एक या दो दिन बाद किसी पार्टी या शादी में जाना है लेकिन आपके चेहरे पर मुँहासे निकल आए है । तो घबराए नहीं लहसुन के एक उपाय से आप मुंहासें तो क्या उससे होने वाले दाग को भी 1-2 दिन में हटा सकते है । लेकिन उससे पहले आइये जाने की मुँहासे होने के क्या- क्या कारण हो सकते है ।

कारण :

सिर्फ बढ़ता प्रदूषण या धूल- मिट्टी ही नहीं, मुँहासे होने के और भी कई कारण हो सकते है । जैसे की –

  • कुछ लोगों का शरीर पित्त प्रकृति का होता है । इस वजह से भी मुहासें हो सकते है ।
  • हमारी त्वचा की कोशिकाओं के बंद हो जाने पर या उन पर धूल जमने से भी मुहासें हो सकते है।
  • यदि आपको कब्ज की समस्या है, तो भी मुँहासे हो सकते है ।

लहसुन और हल्दी के पेस्ट से मुँहासे बिलकुल ठीक हो जाते है और कोई दाग भी नही रहता है।

तरीका :

लहसुन की एक या दो कलियों को बारीक़ पीस कर उसमे थोड़ी सी हल्दी मिला लें । इस पेस्ट को केवल जहाँ मुँहासे हो उन्हीं के उपर 5 मिनट के लिए लगाएँ । क्योंकि लहसुन तीखा होता है, इसलिए इस पेस्ट को लगाने के बाद थोड़ी सी जलन भी ज़रूर महसूस होगी । 5 मिनट के बाद ताजे पानी से धो लें ।

  • ये उपाय केवल दिन के वक्त करें ।
  • 1-3 दिन में आपके पिम्पल (मुँहासे) और उनके निशान पूरी तरह से ग़ायब हो जायेंगे ।
No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>