माथे की बिंदियाँ और इसका रहस्य

माथे की बिंदियाँ और इसका रहस्य (  )

बिंदिया ना माथे की शोभा बढाती है बल्कि इसको लगाने के फायदे भी है ।हजारो वर्षो से हमारे देश में पुरुष और महिलाए सिर पर बिंदी या तिलक लगाते है|यह केवल खूबसूरती के लिए नही है|बल्कि इसके पीछे स्वास्थ से जुड़े कारण भी है|बिंदी दोनों भौह के बिच या थोडा –सा ऊपर लगाईं जाती है|इसके स्वास्थ सम्बन्धि फायदे है।

  • भौह के बिच थोडा सा दाहिनी तरफ शरीर की सभी नसे मिलती है। इसको अग्निचक्र कहते है,इसे त्रितीय नेत्र भी कहा जाता है।
  •  इस बिंदु को मसाज करने से सिरदर्द से राहत मिलती है|नसे और रक्त कोशिकाए रिलैक्स हो जाती है।

86-5

  • इस पॉइंट को मसाज करने पर रक्त का संचालन नाक के आस पास अच्छी तरह से होने लगता है।
  • चेहरे के मसल्स मजबूत होती है जिससे झुर्रियो का आना कम होता जाता है।बिंदी चेहरे के मसल्स को सटीम्युलेट करके रक्त का प्रवाह बढ़ाकर मसल्स को लचीला बनाती है।
  • बिंदी लगाने से  चेहरा ,गर्दन ,पीठ और शरीर के उपरी भाग के मसल्स की उत्तेजना घटाकर मन को शांत करती है|इससे अनिद्रा की बीमारी से राहत मिलती है।

 

No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>