ट्विटर का ऐलान, जल्द बढ़ेगी 140 कैरेक्टर की ट्वीट सीमा

twitter announced Tweet limit will be 280 character

इस महीने ट्विटर ने अपने यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी दी हैं। अब ट्वीट करैक्टर की सीमा 140 से बढ़ाकर 280 करैक्टर कर दी गयी हैं। इस नए अपडेट का फायदा यूजर्स जल्द ही उठा सकेंगे। ऐसा ऐलान ट्विटर ने अपने ट्विटर हैंडलर पर ब्लॉग लिंक के साथ ट्वीट के जरिए किया।

पहले ट्विटर हैंडलर पर ट्वीट की सीमा 140 character होने की वजह से कई बार यूजर को ट्वीट करने में काफ़ी जद्दोजहद करनी पड़ती थी। जिसकी वजह से कुछ खास जानकारी को 140 की सीमा में ही समेटना पड़ जाता था।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि ट्विटर के को-फाउंडर जेक डोर्सी ने एक 280 करैक्टर का ट्वीट कर जानकारी दी कि twitter पर ट्वीट लिमिट की टेस्टिंग शुरू हो चुकी हैं। और जल्द ही सभी यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट से 280 character तक की सीमा में ट्वीट कर सकेंगे।
आपको बता दें कि पहले भी ट्वीट करैक्टर की सीमा 140 से ज्यादा करने की ख़बरें सामने आयी थी। लेकिन जेक डोर्सी (को-फाउंडर) ने इस अपडेट को लागु होने से रोक लिया था।

साभार: geekmala.com

No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>