आँखों की सुरक्षा पर दे ध्यान

आँखों की सुरक्षा पर दे ध्यान (  )

कंप्यूटर टेबलेट और स्मार्ट फोन के इलोक्ट्रोनिक स्क्रीन की लाइट वैसे ही नुकसान दायक है|
जैसे सूरज की पराबैगनी किरण इस डीवाइसेस की इलोक्ट्रोनिक किरने रेटिना और कोर्निया पर असर डालती है|आज के युग में हम अपनी आँखों के साथ बर्बर व्यवहार कर रहे है|सोचो दृष्टि दोष हो गया तो क्या होगा?
तो आँखों को लेकर तत्काल गंभीर हो जाइएऔर ध्यान रखिए

  • कंप्यूटर –और मोबाइल से आँखों की दुरी कम होने से आँखों की मूवमेंट कम होती है|आँखे एक ही पॉइंट पर लम्बे समय तक टिकी रहती है|इसके करण डाई –आई –सिंड्रोम की शिकायत बड जाती है|
  • लेटकर-पढना या कम रोशनी में काम करना साधारण लापरवाही नही है|इससे आँखों की पुतलिया फ़ैल जाती है|आँखों का नेचुरल फॉक्स गडबडा जाता है|
    कंप्यूटर स्क्रीन- पर लगातार ज्यादा देर तक काम करने वाले आँखों पर खुजली महसूस होती है|हमारी आँखे सामान्य रूप से बार -बार झपकती है|
  • कंप्यूटर पर काम करने वाले एक मिनट में केवल ४ या ५ बार ही झपकते है|आखो के कम झपकाने से आँखों में खुजली तथा पानी बहने लगता है|
  • टी,बी –स्क्रीन से निकलने वाली किरण आँखों को नुकसान पहुचाती है|
  • धूम्रपान –करने का असर भी आँखों पर पड़ता है|ज्यादा सिग्रेट पिने से आँखों में लाल धब्बे हो जाते है|
No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>