4. रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने सरबजीत फिल्म के लिए 28 दिन में 18 किलो वजन घटाया था। और इतने पतले हो गए की हवा भी चले तो उड़ जाए ।कोई भी ये विश्वास नही कर सकता इस फिल्म में उन्हें देखकर की ये वही रणदीप हुड्डा है।
5. ॠतिक रोशन
ॠतिक रोशन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गुज़ारिश में एक बीमारी से परेशान इंसान का रोल निभाया था। उन्होंने इस रोल के लिए अपने आप को जिम से दूर रखा और काफी वजन बढाया।
Title: 11 bollywood celebrities transformed their body for a movie viral photos