घर की दीवारों में भूल कर भी न लगाये ऐसी “तस्वीरे”

घर की दीवारों में भूल कर भी न लगाये ऐसी “तस्वीरे” (  )

दीवारों पर तस्वीरे लगाने का शौक होता है अक्सर लोगो को पर क्या आप जानते है कई ऐसी तस्वीरे भी होती है जिनके लगाने का बुरा फल और अच्छा फल भी निकलता है तो जाने किस तरह की तस्वीरे कैसा प्रभाव देती है जीवन पर।

कैसी तस्वीरे नहीं लगानी चाहिए:

  • जानवरों की तस्वीरें घर में नकारात्मक ऊर्जा को लाती हैं यह पारिवारिक सुख-शांति को ख़त्म करके रख देती हैं।
  • बंदर
  • सांप
  • कबूतर
  • बाघ
  • कौआ
  • उल्लू
  • भालू
  • लोमड़ी
  • सूअर आदि की तस्वीरें बिलकुल भी  नही  लगाना चाहिए।

Group of animals on grass

देवी-देवताओं की मूर्ति या तस्वीरो को अधिक नहीं लगानी चाहिए यदि सम्भव हो तो एक से अधिक तस्वीर एक ही भगवान की न रखे।

radha-krishna

भगवान के साथ मरे लोगो की तस्वीर कतई ना रखे उनका स्थान अलग होता है।

maa-lakshmi-hindirasayan
मरे हुए व्यक्तियों की तस्वीरे एसी जगह लगाए जिस पर आते जाते नजर न पड़े मरे व्यक्तियों की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए।

a

काले घोड़े की तस्वीर ना लगाए यह घर की सुख समृधि को ख़त्म कर देती है।

black-horse-wallpaper-hd

इन तस्वीरो को लगाना शुभ माना जाता है :

हंसता-मुस्कुराता परिवार की तस्वीर लगाना बहुत शुभ होता है ऐसी तस्वीर लगाने से परिवार का माहोल सुखद बना रहता है।

happy-family-cropped

शंख या बांसुरी की तस्वीर भी लगा सकते हैं यह आपके घर को शुभता से भर देगा।

416079835

यदि आप शादी शुदा है तो अपने कमरे में पानी की तस्वीर ना लगाए यह पति-पत्नी के बिच मदभेद कराता है। और धन का आभाव भी कराता है।

दौड़ते हुए 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर अपने घर में जरूर लगाएं। यह घोड़े जीवन में प्रगति को दर्शाता है।

1467888404-61

मछलियों की तस्वीर भी अत्यंत शुभ फल देती है और इसे भी दिवार पर लगा सकते हैं।

retouched/Q.C. CWL 8200 Scanner

सुंदर सुंदर नजारों वाली तस्वीर लगाना भी अच्छा होता हैं ऐसी तस्वीरों से आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है।

nature31

No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>